महाशिरात्रि पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें भोले की महिमा के ये खास मैसेज
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च के दिन पड़ रहा है.
1. वो भोला है, भक्तों संग भांग के नशे में भी डोला हैमेरा शिव, मेरा शंकर, तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतरमहाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं
2. शिव की भक्ति से नूर मिलता हैसबके दिलों को सुकून मिलता हैजो भी लेता है दिल से भोले का नामउसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता हैजय भोलेनाथ - हैप्पी महाशिवरात्रि
3. भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें